¡Sorpréndeme!

Neena Gupta का 62 Years में Bold Dress पहनने पर Trollers पर Shocking Reaction Video Viral | Boldsky

2022-03-15 8 Dailymotion

Neena Gupta's social media updates always keep us hooked. Her Instagram Reels are not only entertaining but also cool and impactful. Now, in her latest post, Neena Gupta is talking about wearing skimpy outfits and society's stance on it. She has also bashed the trolls who judge women based on their outfits. In the video, she wears a black strappy dress and says, "Mujhe ye isliye post karna hai ki mujhe lagta hai ki jo log aise sexy-type ke kapde pehente hai, jaise maine pehne hai, to woh aise hi hote hai. Bekar hote hai. Lekin main bata doon ki maine Sanskrit mein M Phil ki hui hai. Aur bhi bohot kuch kiya hua hai. Toh kapde dekh ke kisiko judge nahi karna chahiye. Troll karne walo samajh lo ( I want to post this only because I feel that women who wear short or skimpy clothes, like the one I am wearing, are thought to be worthless.

बॉलीवुड में अपने शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने दिल की बात बड़े ही बेबाकी और अनोखे अंदाज में कहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपड़ो पर ट्रोल करने वाले लोगों की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करते हुए यह भी बताया कि वह काफी पढ़ी लिखी हैं और उन्होंने संस्कृत में एमफिल (MPhil) किया है। ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाते हुए उनका यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में नीना कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है और ऐसा लग रहा है कि वह किसी रेस्टोरेंट में मौजूद हैं। इस दौरान नीना ने प्लंगिंग नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी हुई है और काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में नीना कह रही हैं, 'ऐसा है ना मुझे ये इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि ऐसा लगता है कि जो लोग सेक्सी टाइप कपड़े पहनते हैं जैसे मैंने अभी पहना है तो उनके बारे में सोचा जाता है कि ये लोग बेकार होते हैं। लेकिन मैं बता रही हूं कि मैंने संस्कृत में एमफिल की है और भी बहुत कुछ किया है, तो कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए। इसके बाद वह हाथ दिखाते हुए कहती हैं- ट्रोल करने वालों समझ लो।' इस वीडियो को नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'सच कहूं तो!'

#NeenaGuptaOnWearingBoldDress